देश की सबसे ज्यादा 10 पंसद की जाने वाली कार कंपनियां, जो रही है लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा

देश की सबसे ज्यादा 10 पंसद की जाने वाली कार कंपनियां, जो रही है लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा

देश की सबसे ज्यादा 10 पंसद की जाने वाली कार कंपनियां, जो रही है लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा-
साल 2020 का आखिरी महिना चल रहा है और कुछ ही दिनों के बार नया साल 2021 आने वाल है, इस साल कोरोना वायरस के कारण लोगों की जिंदगी बहुत हद तक प्रभावित रही है। ऑटो सेक्टर में भी इस साल मंदी देखने को मिली है और बहुत सारे लोगों को जो इस सेक्टर से जुड़े हुए हैं उन्हे अपने रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा है। यदि आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए उन 10 कंपनियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिनकी गाड़ियों को बीते नवंबर के महीने में लोगों ने सबसे अधिक पसंद किया है, तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.Maruti Suzuki-
यह कंपनी बीते नवंबर के महीने में सबसे अधिक कारों के बेचा है बीते नवंबर महीने में इस कंपनी की कुल 1,35,775 गाड़ियों को लोगों को खरीदा है जो पिछले साल के नवंबर महीने से 2.4 अधिक है, पिछले नवंबर महीने में  Maruti Suzuki की कुल 1,39,113 गाड़ियों को बेचा गया था। 

यह भी देखें-हाल ही में लांच हुई पाँच सबसे नयी बाईक्स, जानिये इनकी खसियतों के बारे में

2.Hyundai-
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Hyundai कंपनी आती है, बीते नवंबर महीने में इस कंपनी की कुल 48,800 कारों की बिक्री की गई है जो पिछले साल के नवंबर महीने की बिक्री से 9.4 फीसदी आधिक है, पिछले वर्ष के नवंबर महीने में Hyundai की कुल 44,600 गाड़ियों को बेचा गया था। 

 

3.Tata-
बीते नवंबर महीने में Tata ने सबसे अधिक बिक्री में उछाल दर्ज किया है, बीते नवंबर महीने में टाटा की कुल 21,640 गाड़ियों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 108.1 फीसदी अधिक है, पिछले वर्ष नवंबर महीने में Tata की कुल 10,400 गाड़ियों की बिक्री की गई थी। 

यह भी देखें-आपका बजट है पाँच लाख और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन हो सकते हैं बेहतरीन

4.Kia-
इस कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक गाड़ियों की बिक्री की है, बीते नवंबर महीने में Kia की 21,022 गाड़ियों को बेचा गया है पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 20.1 फीसदी अधिक है, पिछले वर्ष के नवंबर महीने में इस कंपनी की कुल 14,005 गाड़ियों को बेचा गया था। 

 

5.Mahindra-
इस कंपनी ने भी पिछले वर्ष के नवंबर महीने की तुलना में अधिक बिक्री की है, बीते नवंबर महीने में Mahindra ने 18,212 गाड़ियों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 24.4 फीसदी अधिक है, पिछले वर्ष Mahindra ने कुल 14,635 गाड़ियों की बिक्री की थी। 

यह भी देखें-भारत में बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर, बिक्री में बाइक से भी निकले आगे

6.Renault-
इस कंपनी की बिक्री में इस साल ने नवंबर महीने में गिरावट देखने को मिली है है, बीते नवंबर महीने में इस कंपनी ने 10,181 गाड़ियों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 6.4 फीसदी कम है, पिछले वर्ष के नवंबर महीने में Renault ने 10,882 गाड़ियों की बिक्री की थी। 

 

7.Honda-
इस कंपनी ने भी पिछले वर्ष के नवंबर महीने की तुलना में अधिक बिक्री की है, बीते नवंबर महीने में इस कंपनी ने 9,990 गाड़ियों को बेचा गया है पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 54.7 फीसदी  अधिक है, पिछले वर्ष के नवंबर महीने में इस कंपनी की कुल 6,459 गाड़ियों को बेचा गया था। 

 

8.Toyota-
इस कंपनी ने भी पिछले वर्ष के नवंबर महीने की तुलना में अधिक बिक्री की है, बीते नवंबर महीने में इस कंपनी ने  8,508 गाड़ियों को बेचा गया है पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 2.4 फीसदी  अधिक है, पिछले वर्ष के नवंबर महीने में इस कंपनी की कुल 8,307 गाड़ियों को बेचा गया था। 

 

9.MG Motor-
इस कंपनी ने भी पिछले वर्ष के नवंबर महीने की तुलना में अधिक बिक्री की है, बीते नवंबर महीने में इस कंपनी ने  4,163  गाड़ियों को बेचा गया है पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 27.3 फीसदी  अधिक है, पिछले वर्ष के नवंबर महीने में इस कंपनी की कुल 3,269 गाड़ियों को बेचा गया था। 

 

10.Ford-
इस कंपनी की बिक्री में इस साल ने नवंबर महीने में गिरावट देखने को मिली है है, बीते नवंबर महीने में इस कंपनी ने 3,991 गाड़ियों की बिक्री की है जो पिछले वर्ष के नवंबर महीने की बिक्री से 26 फीसदी कम है, पिछले वर्ष के नवंबर महीने में Ford ने 5,392 गाड़ियों की बिक्री की थी।