Car Buying Tips in Hindi: ये हैं कम बजट में आने वाली 5 सबसे अच्छी 7 सीटर कार

Car Buying Tips in Hindi: ये हैं कम बजट में आने वाली 5 सबसे अच्छी 7 सीटर कार

Car Buying Tips in Hindi: ये हैं कम बजट में आने वाली 5 सबसे अच्छी 7 सीटर कार-

दोस्तों कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, सब कोई चाहता है उसके पास एक कार हो जिसमें वो जहां जाना चाहे बड़ी आसानी से जा सके, कार खरीदने के लिए लोग दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन कई बार हमारा बजट कम हो जाता है जिसके चलते हमें मन पसंद कार नहीं मिल पाती है। कई बार लोगों की फैमिली बड़ी होती है जिसके कारण उन्हे 7 सीटर कार की जरूरत होती है लेकिन बजट कम होने के कारण उन्हे 5 सीटर कार को खरीदना पड़ता है। 

 

दोस्तों यदि आप की फैमिली बड़ी है और आप एक 7 सीटर कार की तलाश में हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन लेकर आये हैं। आज हम आपको कम बजट में आने वाली वो चुनिंदा कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहतरीन फीचर के आती हैं जबकि इनमे से एक कार की कीमत 4.26 लाख से शुरू होती है इसके साथ ये कारे आपको पेट्रोल, डीजल और सी एन जी जैसे ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना आपका टाइम बर्बाद करते हुए शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Ola Electric : ओला के नए स्कूटर s1 और s1 pro कौन है आपके लिए बेहतर, जानते हैं इनके बारे में

1.Mahindra Bolero Neo-
देशी कंपनी महिंद्रा की ओर से आने वाली इस देश गाड़ी बोलेरो को कौन नहीं जानता है, इस गाड़ी में महिंद्रा के पूरी किस्मत बदल कर रख दी है, गाँव के इलाकों में बोलेरो के लोक प्रियता को आज भी कोई कार चुनौती नहीं दे पा रही है। महिंद्रा ने बोलेरो का अपडेटेड वर्जन बोलेरो निओ को लांच किया है जो एक 1493 सीसी के बड़े डीजल इंजन के साथ आती है, Mahindra Bolero Neo में आपको 17 किलोमीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है और यदि इसकी कीमत की बात करे तो यह गाड़ी आपको  8.77 लाख के एक्स शोरूम प्राइस के साथ देखने को मिल जाती है। 

2.Maruti Suzuki Ertiga-
देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी से हम सभी लोग परिचित हैं, इस कंपनी की कारे आप हर जगह देखने को मिल जाती हैं। यदि आपकी फैमिली बड़ी है और आप मारुति की कार के तलाश में हैं तो आपके लिए Maruti Suzuki Ertiga एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। मारुति सुजुकी की ओर आने वाली इस 7 सीटर कार में आपको पेट्रोल और सी एन जी दोनों का ऑप्शन देखने को मिल जाता है,  इस Maruti Suzuki Ertiga की कीमत के बारे में बात करें तो यह कार आपको एक्स शोरूम प्राइस 7.96 लाख रुपये में मिल जाती है। 

3.Maruti Suzuki Eeco-
यदि आपका बजट और भी कम है लेकिन आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए 7 सीटर कार की तलाश कर रहे हैं तो आपको मारुति सुजुकी कंपनी निराश नहीं करने वाली है, मारुति की ओर आने वाली Maruti Suzuki Eeco कम बजट में एक बेहतरीन कार है, इस गाड़ी की एक शोरूम कीमत 4.38 लाख से शुरू होती है जो के बेहतरीन माइलेज के साथ आती है। 

4.Datsun Go+
आपका बजट बिल्कुल कम है लेकिन आप की इच्छा के 7 सीटर कार लेने की है तो इसके लिए आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, Datsun Go कार आपको महज 4.26 लाख की एक्स शोरूम कीमत के साथ देखने को मिल जाती है इस कार में आपको 1198 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो के बेहतरीन माइलेज के साथ आता है। 

यह भी देखें-आपके छोटे परिवार के लिए बेस्ट हैं ये पाँच कारें, महज 5 लाख की कीमत मे बना सकते हैं इन्हे अपना

5.Renault Triber-
आपका बजट कम है और आप एक फीचर लोडेड कार की तलाश में हैं तो आपके लिए Renault Triber एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाली है। Renault Triber में आपको 999 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है जो 19 किलोमीटर तक का माइलेज दे देता है, इस कार की एक्स शोरूम की कीमत 5.67 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।