Budget CNG Cars: कम बजट और अच्छे माइलेज के साथ आने वाली टॉप 5 CNG कारे

Budget CNG Cars: कम बजट और अच्छे माइलेज के साथ आने वाली टॉप 5 CNG कारे

Budget CNG Cars: कम बजट और अच्छे माइलेज के साथ आने वाली टॉप 5 CNG कारे-

दोस्तों कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ जहां पर घूमना चाहे वो घूम सके। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को कार चालान मुश्किल कर दिया है, जिसके कारण लोग अब CNGकारों की ओर देखने लगे हैं। CNG कारें पेट्रोल कारों की तुलना में थोड़ी महंगी होती है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसके कई सारे फायदे होते हैं, मार्केट में अभी कुछ इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं लेकिन उनकी कीमते ज्यादा होने के कारण लोग उनको खरीदने से बचते हैं। आज हम आपको कम बजट में आने वाली CNG कारों के बताने जा रहे हैं जिन्हे आप आसानी से खरीद सकते हैं, ये कारें सस्ती होने के साथ अच्छा माइलेज भी देती हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.मारुति सुजुकी वैगनआर-

1.मारुति सुजुकी वैगनआर-
मारुति की ओर से आने वाली यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, Maruti Suzuki WagonR पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी आती है। मारुति सुजुकी की सीएनजी वैगनआर में आपको 
32.52 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है और इस कार की  कीमत 5.60 से 5.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखें-इन पाँच सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमैटिक गियर का ऑप्शन, बार-बार गियर चेंज करने से पाये छुटकारा

2.हुंडई सैंट्रो-

2.हुंडई सैंट्रो-
इस गाड़ी में 1.1 लीटर का इंजन दिया गया है जोकि एक पेट्रोल इंजन है इस गाड़ी का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 bhp का पॉवर और 4500 आरपीएम पर 99 nm का टार्क उत्पन्न करता है इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों देखने को मिलता है।हुंडई सैंट्रो के CNG वेरियंट से आपको  30.48 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है वहीं इस कार की कीमत 5.92 से 6.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

 

3.ग्रैंड i10 Nios-

3.ग्रैंड i10 Nios-
CNG Grand i10 Nios में आपको 1.2 लीटर का इंजन देखने को मिलता है, इस कार का इंजन  69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करता है। CNG Grand i10 Nios से आपको 28.5 किमी/किलोग्राम की माइलेज मिलता है, वहीं इस कार की कीमत  6.84 से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

 

4.मारुति सुजुकी ऑल्टो-

4.मारुति सुजुकी ऑल्टो-
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट में हमेशा से दबदबा रहा है, मारुति के कारे आपको हर जगह आसानी से मिल जाती हैं, ये बजट मे होने साथ टिकाऊ और सुविधाजनक होती है इसलिए ये लोगों की पहली पसंद होती हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की alto कार भी पाँच लाख रुपये के अंदर मिलती है। इस गाड़ी में आपको 796 सीसी का इंजन देखने को मिलता है तो 3 सिलिन्डर 12 वाल्व के साथ आता है। इस गाड़ी का इंजन 6000 आरपीएम पर  48 ps की पॉवर और 3500 आरपीएम पर 69 nm का टार्क उत्पन्न करता है यह गाड़ी भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार CNG के साथ  31.59 किमी/किलोग्राम माइलेज देती है, इस कार को आप  4.56 से 4.60 (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ आसानी से खरीद सकते हैं। 

यह भी देखें-आपके छोटे परिवार के लिए बेस्ट हैं ये पाँच कारें, महज 5 लाख की कीमत मे बना सकते हैं इन्हे अपना

5.मारुति सुजुकी सेलेरियो-

5.मारुति सुजुकी सेलेरियो-
मारुति की इस कार में आपको CNG के साथ 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 57 पीएस की पॉवर और 78 एनएम  का टार्क जनरेट करता है, मारुति सुजुकी सेलेरियो के  सीएनजी पेट्रोल संस्करण के 21.63 किमी/लीटर की तुलना में 30.47 किमी/किलोग्राम माइलेज मिलता है।मारुति सुजुकी सेलेरियो को आप  5.85 लाख से 5.90 लाख (एक्स-शोरूम)  की कीमत के साथ अपने घर लेकर आ सकते हैं।