भारत में पिछले 25 साल में इन शहरों, संस्थानों व रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

भारत  में पिछले 25 साल में इन शहरों, संस्थानों व रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

देश में पिछले 25 साल में इन शहरों, संस्थानों व रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम-

देश मे पिछले कई सालों से कई सारी चीजों के नाम बदले जा चुके हैं इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी के नाम पर कर दिया गया है। देश मे इसके पहले कई सारे शहरों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं आइये जानते हैं उनके बारे में तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

इन रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम- 
इलाहाबाद जंक्शन - प्रयागराज जंक्शन 
इलाहाबाद शहर - प्रयागराज रामबाग 
इलाहाबाद छिवकी - प्रयागराग छोकी 
प्रयागराज घाट - प्रयागराज संगम 
मुगलसराय रेलवे स्टेशन - दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन  
मंडुआडीह रेलवे स्टेशन - बनारस  रेलवे स्टेशन
बंगलूरू रेलवे स्टेशन - क्रांतिवीर संगोल्ली  रेलवे स्टेशन

यह भी देखें-भारत की सबसे घातक मिसाइलें जो किसी भी देश को कर सकती हैं तबाह
 
10 साल में इन एयरपोर्ट के भी बदले गए नाम-
लखनऊ एयरपोर्ट - चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ - 2008
राजासांसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमृतसर - श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 
माना एयरपोर्ट - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर  
बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट, केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु
अगरतला एयरपोर्ट, त्रिपुरा - महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट, अगरतला 
छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट - छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई 

यह भी देखें-भारत के ऐसी जगह जहां पर भारतीयों का प्रवेश प्रतिबंधित है

इन शहरों के भी बदले गए नाम- 
बॉम्बे - मुंबई 
मद्रास -चेन्नई
बेंगलोर - बंगलूरू 
कलकत्ता - कोलकाता
गुड़गांव - गुरुग्राम
बड़ौदा - वडोदरा
त्रिवेन्द्रम - तिरुवनंतपुरम
कोचीन - कोच्चि
पौंडिचेरी - पुड्डुचेरी
बेलगाम - बेलगावि
पंजीम - पणजी
इलाहाबाद - प्रयागराज 
फैजाबाद - अयोध्या 
कालीकट - कोझिकोडे
गौहाटी - गुवाहाटी
मैसूर - मैसूरू
अल्लेपे - अलप्पूझा

यह भी देखें-दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग अटल टनल

इनके भी बदले गए नाम- 
औरंगजेब रोड का - एपीजे अब्दुल कलाम रोड
7आरसीआर के नाम से प्रधानमंत्री आवास - लोक कल्याण मार्ग 
ओडिशा का वीइलर टापू मिसाइल परीक्षण केंद्र - एपीजे अब्दुल कलाम टापू 
कांडला पोर्ट - पर दीन दयाल पोर्ट
एलिफिंस्टन रोड - प्रभादेवी रोड