Amazing Facts: देश में रुपया कहां और कैसे बनता है, क्या है पूरी प्रक्रिया

Amazing Facts: देश में रुपया कहां और कैसे बनता है, क्या है पूरी प्रक्रिया

Amazing Facts: देश में रुपया कहां और कैसे बनता है, क्या है पूरी प्रक्रिया-

आज के समय में अगर सबसे बड़ी कोई चीज है तो वो है पैसा पैसे के बिना आपकी कोई इज्जत नहीं करता है। आज के समय में सभी लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं और इस कोशिश में किसी तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सके। कुछ लोग तो पैसे कमाने के लिए गलत रास्ते पर जाने से परहेज नहीं करते हैं उन्हे बस पैसे की जरूरत होती है चाहे वो किसी भी तरीके से आता हो। बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि हमारे देश में पैसे कैसे बनते हैं और कहाँ पर पैसों की छपाई होती है। आज हम आपको बताने जा रहे है देश में पैसा कैसे बनता है तो चलिये शुरू करते हैं। 

हमारे देश में पैसे बनाने की मशीने देवास मैसूर सालबोनी और नासिक में स्थित हैं देवास में दस, पचास और पाँच सौ की नोटों की छपाई की जाती है और मैसूर स्थित कंपनी में 2000 हजार की नोटों की छपाई होती है। हमारे देश नोट छापने के लिए एक पेपर मिल है चार नोट प्रेस और मुख्य चार टकसाल मील हैं टकसाल मील भारत के मुंबई हैदराबाद कोलकाता और नोएडा में स्थित हैं। 


नोट छपाई के लिए जिस कागज की जरूरत पड़ित हैं उसे होसंगाबाद और जरूरत पड़ने पर दूसरे देशों से आयात किया जाता है। भारतीय मुद्रा में महाराष्ट्र की करेंसी नोट प्रेस और होसंगाबाद से पेपर मगायें जाते हैं कभी-कभी कुछ जरूरी पेपर को विदेशों से भी आयात किया जाता है। नोट को बनाने के लिए विशेष प्रकार के कॉटन से बने पेपर और विशेष स्याही का प्रयोग किया जाता है यह विशेष स्याही एमपी के देवास में मौजूद बैंक नोट प्रेस और सिक्किम राज्य की स्विस फर्म यूनिट में बनाई जाती है। 

यह भी देखें- Amazing Facts: कौन सा देश था जिसका अमेरिका था गुलाम

पैसे बनने की प्रक्रिया-
होसंगाबाद या दूसरे देश से जो पेपर आते हैं उनको saymnton मशीन में डाल दिया जाता है इस प्रक्रिया के बाद इसको दूसरी मशीन intabu में डाल दिया जाता है। जो नोट मशीन से बाहर आते हैं उनमे सही नोट और खराब नोट को पहचान करके अलग छाँट लिया जाता है जो नोट सही होते हैं उनपर नंबर डाल दिया जाता है और अंत में एक बार फिर इन नोटों को चेक किया जाता है। 

 

खराब नोट कहाँ जाती हैं-
जब नोट खराब हो जाती हैं तो उन्हे बैंक में जमा कर दिया जाता है और बैंक उन नोटों को मुख्य कार्यालय में पहुंचा देता है फिर उन नोटों को सही ढंग से जांच की जाती है इसके बाद उन नोटों की जगह पर नए नोट उसी नंबर से छाप दिए जाते हैं। 

यह भी देखें- Interesting Facts: क्यों लिखते हैं डॉक्टर गंदी हैंडराइटिंग से

पैसा हम लोगों तक कैसे पहुंचता है ?-

भारतीय रिजर्व बैंक की दफ्तर देश के 18 मुख्य शहरों में मौजूद हैं इन शहरों के नाम 1. अहमदाबाद 2. बंगलुरु 3. बेलापुर 4. चेन्नई 5. चंडीगढ़ 6. भोपाल 7. जयपुर 8. हैदराबाद 9. गुहाटी 10. कोलकाता 11. कानपूर 12. जम्मू 13. मुबई 14. नागपुर 15. पटना 16. थिरुवनंतपुरम 17. भुबनेश्वर 18. लखनऊ हैं। सबसे पहले रिजर्व बैंक नोटों को इन ऑफिस में पहुँच देती है फिर इसके बाद यहाँ से अलग-अलग बैंकों में पैसा पहुंचा दिया जाता है।