बिना वीजा इन देशों की कर सकते हैं सैर

बिना वीजा इन देशों की कर सकते हैं सैर

बिना वीजा इन देशों की कर सकते हैं सैर-

जब हम लोग किसी देश में में जाते हैं तो उस देश में जाने के लिए पासपोर्ट के साथ वीजा की भी जरूरत पड़ती है, आम लोगों के लिए किसी देश का वीजा बनवाना मुश्किल भरा काम होता है वीजा बनवाने के लिए आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको 
उन देशों के नाम बताएंगे जहां पर जाने के लिए आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं होती है, आप इन देशों में बिना वीजा के कुछ दिनों के लिए आराम से घूमने के लिए जा सकते हैं। 

अगर आप भी किसी देश में घूमने की योजना बना रहे हैं और आपके पास वीजा नहीं हैं तो आप इन देशों में आराम से जा सकते हैं, इन देशों की सबसे अच्छी बात यह है कि इन देशों में भारतीय रुपये की कीमत बहुत अच्छी है, इसका अर्थ यह यह हुआ आपके बहुत कम खर्चे में विदेश की सैर कर सकते हैं। आपको इन देशों में जाने के वीजा का कोई लेना देना नहीं है तो चलिए जानते हैं उन देशों के बारे तो चलिए शुरू करते हैं। 


1.मकाऊ-

भारत के पड़ोसी देश मकाऊ में आप बिना वीजा के यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। 

यह भी देखें-जानिए सामान की कीमत एक रुपये कम क्यों रखी जाती है ?

2.हॉँगकांग-

इस देश में जाने के किसी वीजा की जरूरत नहीं होती है आप यहाँ पर 14 दिनों के लिए घूमने के लिए जा सकते हैं। 

3.भूटान-

भूटान एक छोटा और खूबसूरत देश है और इस देश में आप बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। 

 

4.मालदीव-

मालदीव में आप अधिकतम 60 दिनों की यात्रा के लिए बिना वीजा के जा सकते हैं। 

5.हैती-

आप बिना वीजा के हैती में 90 दिनों के लिए घूम सकते हैं। 

यह भी देखें-सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे

6.जोर्डन-

जब आप जोर्डन की यात्रा पर जाते हैं तो आपको एयरपोर्ट पर ही वीजा मिल जाता है।