Sapne me Mandir dekhna: सपने में मंदिर देखने से मिलते है ऐसे संकेत

Sapne me Mandir dekhna: सपने में मंदिर देखने से मिलते  है ऐसे संकेत

Sapne me Mandir dekhna: सपने में मंदिर देखने से मिलते है ऐसे संकेत-

दोस्तों आप सभी को सपने तो जरूर आते होंगे।  वैसे तो किसको कौन सा सपना आएगा यह बता पाना बड़ा मुश्किल हैं, फिर भी कई बार आप जिस बारे में ज्यादा सोचते हैं वही विषय आपके सपने में भी दिखाई देता है।  हालाँकि, यह जरूरी नहीं है कि जो आप सोच रहे हों वही आपके सपने में भी आए। कुछ सपने आपको सुख कि तो कुछ सपने आपको दुःख कि अनुभूति दे सकते है। स्वप्न आने का संयोग तब ज्यादा होता है जब या तो हम ज्यादा परेशान होते हैं या फिर जब हम गहरी नींद में होते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि सुबह 4 बजे के बाद भी सोने वाले व्यक्ति को सपने आने कि सम्भावना ज्यादा होती है।

 

दोस्तों अगर आपको सपने में मंदिर दिखाई देता है तो आपके भी मन में जानने की इच्छा होती है आखिर इस तरह के स्वप्न का क्या अर्थ होता है, मंदिर एक पवित्र स्थान होता है जहां पर हम सभी लोग पूजा करने के लिए जाते हैं और भगवान ने अपनी मनोकामनाओं को मांगते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में मंदिर देखने से क्या होता है, तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-सपने में देवी और देवताओं को देखने से किस प्रकार के फल की प्राप्ति होती है

1.सपने में पुराना मंदिर देखना-
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई पुराना मंदिर दिखाई देता है तो यह एक शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, इस तरह के स्वप्न देखने का अर्थ होता है कि आपको कोई पुराना मित्र आपसे मिलने वाला है जिससे आपको बिछड़े हुए कई दिन हो चुके हैं, इसलिए इस तरह का स्वप्न देखने के बाद आपको प्रसन्न रहना चाहिये। 

 

2.सपनें में मंदिर की चौखट देखना-
दोस्तों यदि आपको सपने में मंदिर की चौखट दिखाई देती है, यह फिर आप देखते हैं कि आप मंदिर की चौखट पर अपना माथा टेक रहे हैं तो इस तरह के स्वप्न का अर्थ होता है, आने वाले समय में आपके घर सुख-शांति बनी रहने वाली है और आपका मन भी शांत रहने वाला है। 

 

3.सपने में सोने का मंदिर देखना-
दोस्तों यदि आपको सपने में कोई सोने से बना हुआ मंदिर दिखाई देता है तो इस तरह के स्वप्न का अर्थ है कि आपके अंदर ज्ञान की कमी है और यह स्वप्न इस ओर भी इशारा करता है आने वाले समय में आपको जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए किसी धार्मिक गुरु की जरूरत है। 

 

4.सपने में मंदिर में भंडारा होते देखना-
दोस्तों यदि आप सपने में देखते हैं किसी मंदिर में भंडारा चल रहा है तो इस तरह के स्वप्न देखने का अर्थ होता है कि आने वाले समय में कुछ ऐसा मिलने वाला है जिससे आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहेगी। 

यह भी देखें-क्या होता है जब हमें सपने में भूत प्रेत दिखाई देते हैं

5.सपने में सफेद मंदिर देखना-
सपने में यदि आपको सफेद मंदिर के दर्शन होते हैं तो इस तरह के स्वप्न देखने का अर्थ होता है आने वाले समय में आपके जीवन में आनंद दायक पल आने वाले हैं जिसके चलते आपको सभी दुखों से छुटकारा मिल जाएगा, इसलिए इस तरह का स्वप्न देखने के बाद आपको प्रसन्न रहने की जरूरत होती है।