सपने में देवी और देवताओं को देखने से किस प्रकार के फल की प्राप्ति होती है

सपने में देवी और देवताओं को देखने से किस प्रकार के फल की प्राप्ति होती है

सपने में देवी और देवताओं को देखने से किस प्रकार के फल की प्राप्ति होती है-

सपने तो हम सभी देखते है,सपने हमारे भविष्य मे होने वाली घटनाओ के प्रति आगाह करते हैं। जो घटनायें हमारे भविष्य मे होने वाली है उसका संकेत हमे सपनों के रूप मे दिख जाता है। कुछ सपने देखने मे अच्छे होते हैं। लेकिन उनका परिणाम बुरा होता है लेकिन कुछ सपने देखने मे बुरे होते हैं, लेकिन उनका परिणाम हमारे लिए अच्छा होता है। सपने का परिणाम जानकर ही हमे मालूम पड़ता है की सपना हमारे लिए अच्छा है या बुरा है।कभी कभी हम जिस चीज को ना देखे हो वो भी हमे सपने मे दिखाई दे जाती है लेकिन ये अज्ञात चीज फल जरूर देकर जाती हैं।

 

दोस्तों कभी-कभी हमें सपने में भगवान दिखाई देते हैं तो हम सभी के मन में जानने की इच्छा होती है आखिर इस स्वप्न का क्या अर्थ होता है, आज हम आपको आपको बताने जा रहे हैं कि सपने मे भगवान देखने के क्या मलतब होता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-सपने में हाथी देखने से क्या फल मिलने वाला है

1.सपने में भगवान श्री कृष्ण को देखना-
यदि आपने सपने में भगवान श्री कृष्ण को देखा है तो यह एक शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, इस स्वप्न का अर्थ है आपके जीवन में प्रेम का आगमन होने वाला है, वहीं आपके रिश्तों में प्रेम बढ़ने वाला है इसलिए यह आपके लिए बेहद खुश करने वाला स्वप्न होता है। 

 

2.सपने में भगवान विष्णु जी को देखना-
आपने सपने में भगवान विष्णु जी को देखा है तो यह आपके लिए शुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न होता है, सपने में भगवान विष्णु जी को देखने का अर्थ है आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होने वाली हैं इसलिए आपको कर्म करते रहना चाहिये और भगवान विष्णु आपको सफलता जरूर प्रदान करेंगे। 

 

3.सपने में माँ लक्ष्मी जी को देखना-
यदि आपने सपने में माता लक्ष्मी जी को देखा है तो यह स्वप्न भी आपके लिए शुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न है, क्योंकि माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है, इस तरह के स्वप्न देखने से आपको रुका हुआ धन जल्द प्राप्त होने वाला है वही अगर आपने कहीं पैसों का निवेश किया है तो उससे आपको अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं। 

 

4.सपने में माँ दुर्गा को देखना-
दोस्तों सपने में यदि आपने में माँ दुर्गा जी को देखा है और वो क्रोधित मुद्रा में हैं तो एक अशुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, इस स्वप्न का अर्थ है कि माँ आपसे नाराज हैं, वहीं आप माँ दुर्गा की को शेर पर सवार होते हुए देखते हैं तो एक शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है इस स्वप्न का अर्थ है आपकी परेशानियाँ का अंत जल्द होने वाला और माँ दुर्गा का आशीर्वाद भी प्राप्त होने वाला है। 

 

5.सपने में भगवान भोलेनाथ को देखना-
यदि अपने में सपने में भोलेनाथ जी को देखा है तो यह एक शुभ फल देने वाला स्वप्न होता है, इस स्वप्न का अर्थ है कि आपकी परेशानियाँ का अंत शीघ्र होने वाला हैं, वहीं अगर आप सपने में शिवलिंग को देखते हैं तो यह स्वप्न भी आपके लिए शुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न होता है, इसका अर्थ है भोलेनाथ की कृपा से आपको तरक्की, उन्नति व प्रसिद्धि प्राप्ति होने वाली है। 

यह भी देखें-सपने में शेर देखने से किस तरह का फल मिलता है
 
6.सपने में भगवान श्री राम को देखना-
यदि आपने सपने में श्रीराम जी को देखा है तो यह एक शुभ फल लेकर आने वाला स्वप्न होता है, सपने में श्री राम की देखने का अर्थ है आपको तरक्की के अवसर प्राप्त होने वाले हैं वहीं आपको प्रगति के अवसर प्राप्त होने वाले हैं इसलिए आपको इस तरह के स्वप्न देखने के बाद प्रसन्न रहना चाहिये।