कंप्यूटर की लाइफ बढ़ाने के 5 टिप्स

कंप्यूटर की लाइफ बढ़ाने के 5 टिप्स

कंप्यूटर की लाइफ बढ़ाने के कुछ जरूरी तरीके-

कंप्यूटर  का प्रयोग तो हम सभी लोगों के द्वारा किया जाता है,आजकल के ज्यादातर काम कंप्यूटर  द्वारा ही हो रहें हैं, कंप्यूटर की मांग हर जगह बढ़ती जा रही है चाहे कंपनी हो, दुकान हो या बैंक हो सारे ऑनलाइन काम कंप्युटर से ही हो रहें हैं। वर्तमान समय कंप्यूटर के बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है। हर कोई चाहता है की उसका कंप्यूटर सालों साल बिना रुके हुए चलता रहें। कंप्यूटर की लाइफ बढ़ाने के लिए आज हम आप को कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहें हैं जो आपके कंप्यूटर की लाइफ को बढ़ा देंगे, और आपका कंप्यूटर सालों साल लगातार अच्छे से चलता रहेगा।  

 

1.  पावर बैकअप का प्रयोग करें-

अपने कंप्यूटर की लाइफ को बढ़ाने के लिए पावर बैकअप का प्रयोग करना चाहिए।  जब तक बिजली आती रहती है तब तक हमारा कंप्यूटर चलता रहता है लेकिन बिजली के जाने के तुरंत बाद हमारा कंप्यूटर बंद हो जाता है। अचानक बंद हो जाने से कंप्यूटर की लाइफ पर बुरा असर पड़ता है। और समय दर समय आपके कंप्यूटर की लाइफ घटती चली जाती है। कंप्यूटर को अचानक बंद होने से बचाने के लिए हम UPS का प्रयोग कर सकते हैं। UPS हमारे कंप्यूटर को पावर बैकअप प्रदान करता है और कंप्युटर को अचानक से बंद होने से भी बचाता है। 

 

2. कंप्यूटर को धूल से बचाएं-

धूल मिट्टी हमारे कंप्युटर को धीमा बनाती है, जितनी अधिक धूल आपके कंप्यूटर मे जाएगी  कंप्यूटर उतना ही धीमे होता चला जाएगा। धूल और मिट्टी के कण कंप्यूटर मे जाकर उसके अंदर के पार्ट्स को खराब कर सकते है जिसके कारण कंप्यूटर हमेशा के लिए खराब भी हो सकता है। जहां तक हो सके धूल मिट्टी के कण vके अंदर प्रवेश करने चाहिए। कंप्यूटर को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर धूल मिट्टी आदि प्रवेश ना कर सके, और अपने कंप्यूटर को नियमित रूप से किसी मुलायम सूती कपड़े से साफ करते रहना चाहिए। इस तरह आपके कंप्यूटर की लाइफ बढ़ जाएगी। 

 

3. प्रयोग ना होने पर बंद कर दे कंप्युटर-

आप जितना ज्यादा प्रयोग  करेंगे उसकी लाइफ उतनी ही कम होती चली जाएगी। कंप्यूटर को काम होने के बाद बंद कर देना चाहिए जिससे उसकी लाइफ कम से कम प्रभावित हो सके। कुछ लोग काम खत्म होने के बाद भी अपने कंप्यूटर को बंद नहीं करते है जिसके उनके कंप्यूटर की लाइफ बुरा असर पड़ता है।

 

4.गर्मी या हीट से बचाए-

अपने कंप्यूटर की लाइफ को बढ़ाने के लिए उसे हीट या गर्मी से बचाना चाहिए, vको उस स्थान पर नहीं रखना चाहिए जहां का तापमान अधिक होता है। अपने कंप्यूटर को किसी ठंडे कमरे मे रखना चाहिए जिससे कंप्यूटर की लाइफ पर कोई बुरा असर ना पड़ सके और आपका कंप्यूटर सालों-साल बढ़िया तरीके से चलता रहे। 


5. कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास ना रखें-

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जिससे गर्मी निकलती रहती है। अगर आप कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास मे रखेंगे तो इसका विपरीत असर पड़ेगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंप्यूटर के प्रोसेसर पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, जिसके कारण आपके कंप्यूटर की लाइफ घटती चली जाती है।  अगर आप अपने कंप्यूटर को सालों साल चलना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रखें।