64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मोटो नें लांच किया  Moto G9 Power, कीमत 11,999 रुपये

64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मोटो नें लांच किया  Moto G9 Power, कीमत 11,999 रुपये

64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मोटो नें लांच किया  Moto G9 Power, कीमत 11,999 रुपये-
कुछ ही दिन पहले देश का सबसे सस्ता 5जी मोबाईल लांच करने बाद मोटो ने आज फिर एक नया अपना फोन  Moto G9 Power को लांच कर दिया है, बजट कैटेगरी में लांच किए इस फोन में जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। Moto G9 Power में आपको 6.8 इंच की एक एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। Moto G9 Power में आपको 6000 mah की बड़ी बैटरी दी गई है जो इस फोन को दूसरे फोन से अलग बनाती है।

यह भी देखें-जानिए इस साल 2020 में लांच हुए सभी 5जी फोन के बारे में बेहतरीन बातें, शुरुआती कीमत 20,999 रुपये

Moto G9 Power में 64 मेगापिक्सल के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमे मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और 2-2 मेगापिक्सल के दो और कैमरे दिए गए हैं, वहीं अगर सेल्फ़ी कैमरे की बात करें तो Moto G9 Power में आपको पंच होल डिजाइन में 16 मेगापिक्सल दिया गया है। Moto G9 Power में आपको 4 जीबी रैम दी गयी है और 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, यदि आपको स्टोरेज क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो आप मेमोरी कार्ड के द्वारा इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी देखें-सैमसंग लाने जा रही है अबतक का सबसे बड़े मेगापिक्सल वाला फोन

Moto G9 Power में आपको क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है, Moto G9 Power में आपको 6000 mah एक बड़ी बैटरी दी गयी है जो 20 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और सबसे अच्छी बात इस फोन की यह है कि फास्ट चार्जर इसके साथ आपको मिलता है। Moto G9 Power में ब्लूटूथ 5, वाईफाई, एनएफसी जैसे कई फीचर देखने को मिलते हैं।

यह भी देखें-आपका बजट है 20 हजार, ये फोन हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प

Moto G9 Power में 3.5 mm का हेडफोन जैक और टाइप सी जैसे फीचर दिए गए हैं। Moto G9 Power दो कलर वेरियंट में लांच किया गया है जिसमे इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटालिक सेज कलर जैसे ऑप्शन देखने को मिलते हैं। यदि इस मोबाईल की कीमत की बात करें तो Moto G9 Power के 4 जीबी और 64 जीबी मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है और इस फोन की फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट पर 15 दिसंबर को होने वाली है।