सामुद्रिक शास्त्र: दायां या बायां, कौन सा पैर घर से पहले बाहर रखना होता है शुभ?

सामुद्रिक शास्त्र: दायां या बायां, कौन सा पैर घर से पहले बाहर रखना होता है शुभ?

दोस्तों सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो कौन सा पैर घर से सबसे पहले बाहर निकालना चाहिए जिससे आप जिस काम के लिए जा रहे हैं, वह सफल हो जाए।

दाएं पैर को माना गया है शुभ

दोस्तों हिंदू धर्म के अनुसार घर से निकलते समय दाएं पैर को सबसे पहले घर से बाहर रखना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर व्यक्ति घर से निकलते हुए दाएं पैर को पहले बाहर रखता है तो वह जिस कार्य के लिए जा रहा है, उसमें सफलता के अवसर काफी बढ़ जाते हैं। इससे व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा व्यतीत होगा। और रास्ते में मिलने वाली अड़चन व परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

इसीलिए जब भी आप किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो हमेशा अपना सीधा पैर मतलब दाहिना पैर ही सबसे पहले घर से बाहर रखें।