एक बार गर्मी के मौसम में राजा अपने शयन कक्ष में आराम कर रहा था और वो बंदर भी राजा के पास बैठा था जो राजा को एक पंखे से हवा दे रहा था, तभी एक मक्खी उड़कर आ गई और राजा के सिनर पर जाकर बैठ गई, जब उस बंदर से मक्खी को देखा तो उसने मक्खी को उड़ाने की कोशिश की मक्खी तो उड़ गई लेकिन फिर बार-बार राजा के सीने पर आकर बैठ जाती थी।
Kuchh Khoobasoorat Se Pal Kissa Ban Jaate Hain,
Jane Kab Zindagi Ka Hissa Ban Jaate Hain,
कुछ खूबसूरत से पल किस्सा बन जाते हैं,
जाने कब जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं,
दोस्तों किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी करना सबसे जरूरी होता है जिस प्रकार पूरी लगन से वो युवक अपने आप को खेतों में काम करने के लिए तैयार कर रहा था उसी प्रकार हमें भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी करना बहुत जरूरी है यदि हम भी अपने लक्ष्य कर प्रति सजग रहें और नियमित रूप से तैयारी करते रहे हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।