तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,
तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
Chhupa Lu Tujhko Apni Baahon Mein Iss Tarah,
Ke Hawaa Bhi Gujarne Ki Ijazat Maange
दोस्तों एक समय की बात है कि एक जंगल में चार बैल रहते थे उन चारों बैलों में आपस में एक दूसरे के प्रति गहरी दोस्ती थी इसलिए हर कोई उनसे भयभीत रहता था इसीलिए उन चारों को एक साथ देखकर सभी हिंसक जानवर भी उन पर हमला नहीं करते थे।
दोस्तों एक समय की बात है एक जंगल में एक बड़ा सा पेड़ था जिस पर एक कौवा और उसकी पत्नी रहते हैं, एक दिन कौवे के पत्नी ने पाँच अंडे दिए और सारा दिन और रात उन अंडों की देखभाल करती थी। कौवा भोजन की तलाश में दिन में इधर-उधर चला जाता है और रात में सभी एक साथ उस घोसलें में रहते थे। जिस पेड़ पर कौवा और उसकी पत्नी रहती थी ठीक उसी के नीचे एक बिल था जिसमें एक जहरीला सांप रहता है, एक दिन की बात है जब कौवे और उसकी पत्नी घोंसले में नहीं थी तभी मौका पाकर उन अंडों को सांप ने कहा लिया।