हम लोगों को अपने अंदर इन परम्पराओ और अंधविश्वासों को नहीं पनपने देना चाहिए, और अगली बार किसी भी ऐसी चीजों पर यकीन करने से पहले सोच लेना चाहिए की कही हम अनजाने में कोई अंधविश्वास को पाल तो नहीं रहें हैं
Fikr Mat Kar Bande Kalam Kudrat Ke Haath Hai,
Likhne Wale Ne Likh Diya Kismat Tere Saath Hai,
फ़िक्र मत कर बन्दे कलम कुदरत के हाथ है,
लिखने वाले ने लिख दिया किस्मत तेरे साथ है,
aarazoo honee chaahiye kisee ko yaad karane kee,
lamhen to apane aap hee mil jaate hain ..
आरज़ू होनी चाहिये किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं ..
महात्मा बुद्ध को एशिया का ज्योति पुंज कहा जाता है, जिन्होंने अपने विचारों से पूरे संसार को प्रकाशमान किया है। गौतम बुद्ध को महात्मा बुद्धम सिद्धार्थ आदि नामों से भी जाना जाता है, महात्मा बुद्ध का जन्म शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था, सिद्धार्थ जी माता का नाम महामाया था। गौतम बुद्ध जी की माता जी का निधन सिद्धार्थ के जन्म के सातवें दिन ही हो गया था जिसके बाद सिद्धार्थ जी का पालन पोषण महाप्रजापती गौतमी द्वारा किया गया था। सिद्धार्थ का विवाह यशोधरा के साथ हुआ और इनके एक पुत्र भी हुआ जिनका नाम राहुल था।