Jane Us Shakhs Ko Kaisa Ye Hunar Aata Hai,
Raat Hoti Hai To Aakho Me Utar Aata Hai,
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
बच्चों के आकर्षित करने के लिए उसके पास रंग बिरंगे हर रंग के गुब्बारे होते थे, उसे जब भी यह महसूस होता कि अब उसके गुब्बारे बिकने कम हो गए है तो वह एक गुब्बारा लेता और उसे हवा मे उड़ा देता था।