राहत इंदौरी ने शायरी, शायरी और ग़ज़ल की दुनिया में बहुत नाम कमाया है। डॉ. राहत इंदोरी उर्दू दुनिया के महान कवियों में से एक थे, इसके अलावा, वे हिंदी दुनिया के प्रमुख गीतकारों में से एक थे, उनका जन्म 1 जनवरी 1950 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता का नाम रफतुल्लाह कुरैशी और माता का नाम मकबूल उन निशा बेगम था। उन्होंने मध्य प्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में पीएचडी की उपाधि प्राप्त थी। आज हम आपके लिए राहत इन्दौरी जी के कुछ प्रमुख शेर लेकर आये हैं, जिनको पढ़कर आपके मन फिर से राहत इन्दौरी की यादें ताजा हो जाएंगी, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
संदीप माहेश्वरी अपनी सफलता का श्रेय अपनी असफलता को देते हैं जो उन्हे इस मुकाम में पहुँचने में मदद की, संदीप सर युवाओ को मोटिवेट करने का भी काम करते हैं और कई सारे सेमिनारों के माध्यम से युवाओ को मोटवैशन देते रहते हैं लेकीन इन सेमिनारों को सबसे अच्छी बात यह होती है कि ये सेमीनार बिल्कुल मुफ़्त होते हैं और इन सेमिनारों के विडिओ यूट्यूब पर भी अपलोड किये जाते हैं जिनसे जो लोग सेमिनारों में पहुँच सकते हैं वो भी इन सेमिनारों का फायदा प्राप्त कर सके।
yoon aaye jindagee mein ki khushee mil gaee,
mushkil raahon mein chalane kee vajah mil gaee,
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,