सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली, एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली, करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर, हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली।