aarazoo honee chaahiye kisee ko yaad karane kee,
lamhen to apane aap hee mil jaate hain ..
आरज़ू होनी चाहिये किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं ..
Ishq Hamein Ye Kis Mod Par Le Aaya Hai,
Kadam Kadam Par Mujhko Mila Tera Saya Hai,
इश्क़ हमें ये किस मोड़ पर ले आया है,
कदम कदम पर मुझको मिला तेरा साया है,
महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था और बुद्ध को गौतम के नाम से भी जाना जाता है महात्मा बुद्ध का जन्म करीब 2500 वर्ष पूर्व राजा शुद्धोदन के यहाँ पर हुआ था| बुद्ध जी की माता का नाम महामाया था। बुद्ध जी का विवाह यशोधरा से हुआ था जिनसे एक पुत्र हुआ जिनका नाम राहुल था। सिद्धार्थ मन घर में नहीं लगता था।