अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है,
अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ,
खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।
दोस्तों जिस प्रकार उस बच्चे को घड़ी की खोज करने में उस कमरे की शांति ने सहयोग किया उसी प्रकार हमें जीवन की जरूरी बातों को समझने के लिए शांति का होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप रोजाना थोड़ा समय अपने लिए जरूर निकालें और ऐसी जगह पर चले जाएं जहां पर बहुत शांति हो वहाँ पर बैठकर स्वयं से बात करने का प्रयास करे और अपनी अंदर की आवाज को सुनने का प्रयास करें तभी हम लोग अपनी जिंदगी को बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं।
जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करना चाहिए केवल किसी की अच्छाई की तरफ नहीं देखना चाहिए और जब आप ऐसा करेंगे तो फूटा हुआ घड़ा भी एक अच्छे घड़े से कीमती घड़ा बन जाएगा|
Apni Khushiyaan Lutakar Uspar Kurbaan Ho Jaun,
Kaash Kuchh Din Uske Shahar Ka Mehmaan Ho Jaun,
अपनी खुशियाँ लुटाकर उसपर कुर्बान हो जाऊ,
काश कुछ दिन उसके शहर का मेहमान हो जाऊ,