बेहद लाभकारी है कनेर का फूल, बवासीर से लेकर दाद और खुजली में मिलती है राहत

बेहद लाभकारी है कनेर का फूल, बवासीर से लेकर दाद और खुजली में मिलती है राहत

बेहद लाभकारी है कनेर का फूल, बवासीर से लेकर दाद और खुजली में मिलती है राहत-

दोस्तों आयुर्वेद में कई सारी औषधियां मौजूद जो हमें रोगों से लड़ने में मदद करती हैं वैसे तो आयुर्वेदिक में फूलों का अलग ही महत्व है फूलों में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो हमें कई सारे लोगों से रक्षा करते हैं आज हम आपको कनेर के फूल के फायदों के बारे में बताने वाले हैं कनेर के फूल में कई सारे गुण मौजूद होते हैं इसका इस्तेमाल करके हम दाद, खाज-खुजली, बवासीर, फोड़े-फुंसी आदि से राहत पा सकते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-बढ़ते वजन से हैं परेशान, इन 8 फलों और सब्जियों से तेजी से घटायें बढ़ता हुआ वजन

1.बवासीर से मुक्ति-

बवासीर एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोगों का हाल बेहाल हो जाता है, अक्सर लोग इस बीमारी से परेशान रहते हैं। बवासीर में राहत पाने के लिए आप कनेर के पत्तों की सहायता ले सकते हैं आपको कनेर के पत्तों और नीम के पत्तों को पीस लेना चाहिए फिर बवासीर के मस्से में इसे रोजाना लगाना चाहिए, इससे आपको जल्द ही आराम मिलता है और बवासीर की बीमारी ठीक होने लगती है।

2.फोड़े-फुंसी से आराम-

बरसात के मौसम में अक्सर लोगों को फोड़े फुंसी होते रहते हैं बहुत सारे लोगों को चेहरे पर भी इसकी शिकायत हो जाती है जिसके चलते लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपको एक चम्मच हल्दी और थोड़ी सी फिटकरी तथा मलाई में कनेर के फूल डाल लेना चाहिए फिर इसको मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए रोजाना इसको उनकी वाले स्थान पर लगाने से बहुत आराम मिलता है।

यह भी देखें-ये हैं वो 6 प्रमुख गलतियाँ जिनके चलते चला जाता है चेहरे का निखार

3.सिरदर्द से राहत-

अक्सर हम सिर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, यदि आप भी इसका शिकार रहते हैं तो आप इसमें कनेर के फूलों की मदद ले सकते हैं। आपको कनेर के फूलों और आंवला को एक साथ मिक्स कर लेना चाहिए फिर बने हुए इस पेस्ट को अपने सिर पर लगाना चाहिए ऐसा करने से आपको उससे दर्द की समस्या से जल्द राहत मिल जाती है। 

4.मांसपेशियों और नसों के दर्द से राहत-

अक्सर हमें मांसपेशियों में और नसों में दर्द की समस्याएं होती रहती हैं, यदि आप भी इससे परेशान रहते हैं तो आपको कनेर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप कनेर के फूल को जैतून का तेल के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लेना चाहिए, इसके बाद जिस स्थान पर दर्द की समस्या है वहां पर अच्छे से इसकी मालिश करना चाहिए, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको दर्द से राहत मिल जाती है।

यह भी देखें-जीरे के पानी के कई सारे गजब के फायदे, वजन कम होने के साथ-साथ शुगर भी रहता है कंट्रोल में

5.खाज-खुजली से आराम-

दोस्तों अक्सर हमें खाज खुजली की परेशानियां होती रहती हैं, यदि आप भी इससे परेशान रहते हैं तो आपको कनेर के पत्तों को लेकर और नीम के पत्तों के साथ पीस लेना चाहिए फिर एक पेस्ट बना लेना चाहिए। इस पेस्ट को खाज खुजली वाले स्थान पर नियमित रूप से लगाना चाहिए ऐसा करने से आपको जल्द ही इससे आराम मिल जाता है।