माता के नवरात्रि के दौरान जरूर करें ये 5 काम, माँ पूरी करेंगी मनोकामना

माता के नवरात्रि के दौरान जरूर करें ये 5 काम, माँ पूरी करेंगी मनोकामना

माता के नवरात्रि के दौरान जरूर करें ये 5 काम, माँ पूरी करेंगी मनोकामना-

देवी माता के पावन 9 दिन का पर्व नवरात्र के नाम से जाना जाता है, शारदीय नवरात्रि इस बार आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को 7 अक्टूबर 2021 से शुरूहोकर 14 अक्टूबर तक चलने वाले हैं। माता के नवरात्रि के दौरान माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है, नवरात्रि के बाद 15 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जायेगा और इसी दिन माता दुर्गा जी का विसर्जन भी किया जाता है। शास्त्रों में माता दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की महिमा कही गई है, माता के हर रूप की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। 

 

माता को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के उपाय करते रहते हैं, ताकि माता उन पर प्रसन्न हो जायें और उनकी सारी मनोकामनाओं की पूर्ति करती रहें। आज हम आपको नवरात्रि के दौरान माता को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहें हैं जिनके द्वारा आपको माता दुर्गा जी का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Navratri 2021: माता दुर्गा जी धारण करती हैं ये शस्त्र, जानते हैं क्या है इनका महत्व

1.अखंड ज्योति-
माता को नवरात्रि के दौरान लोग अलग-अलग के उपाय करते हैं और उनमें से प्रमुख अखंड ज्योति को जलाना होता है, वैसे तो नवरात्रि के दौरान माता की अखंड ज्योति जलायी जाती है लेकिन यदि आप माता को खुश करना चाहते हैं तो आपको उनके सामने 9 मिट्टी के दीपक में अखंड ज्योति जलानी चाहिये। आप जो भी माता से मनोकामना मांगना चाहते हैं तो उसे पानी लेकर मांगनी चाहिये और उस पानी को अखंड ज्योति के सामने छोड़ देना चाहिये, इससे आपकी मनोकामना जल्द पूरी हो जाती है। 

 

2.हनुमान जी की आराधना-
दोस्तों हनुमान जी पूजा करने से हमें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है, लेकिन नवरात्रि के दौरान हनुमान जी की पूजा करना और भी फलदायक होता है। आप नवरात्रि के दौरान  पान के पत्ते में लोंग और बतासा रखकर हनुमान जी को अर्पित करना चाहिये ऐसा करने से आपको कष्टों से छुटकारा मिलता है और आपकी मनोकामना जल्द पूरी हो जाती है। 

 

3.माता को अर्पित करने ये चीजें-
आपको नवरात्रि के दिनों में माता को प्रसन्न करने के लिए हर दिन पांच सूखे मेवे चुनरी में रखकर देवी मां को अर्पित करना चाहिये, फिर धूप आदि से माता का पूजन करना चाहिये। इस तरह से माता कई पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है और सारे दुख दूर हो जाते हैं। 

यह भी देखें-नवरात्रि विशेष : माता के नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखे विशेष ध्यान, जानते हैं क्या करना चाहिये और क्या नहीं

4.माता को लगाएं भोग-
नवरात्रि में माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना  सात इलायची और मिश्री का भोग लगाना चाहिये और फिर माता को ताजा पान के पत्ते में लोंग और बतासा रखकर अर्पित करना चाहिये, ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। 

 

5.दान जरूर करें-
नवरात्रि के दौरान आपको दान जरूर करना चाहिये, वैसे दान हमें हमेशा करते रहना चाहिये लेकिन नवरात्रि के दौरान यह और भी फलदायक होता है। नवरात्रि में माता का प्रसाद लोगों को देने से माता आप प्रसन्न हो जाती हैं और आपके सारे दुखों को खत्म कर देती हैं।