रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय

रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय

रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय-
रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड और टॉलीवुड में काम कर चुकी अभिनेत्री हैं, बॉलीवुड में रिया की पहले फिल्म मेरे डैड की मारुती थी जिससे इन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और सोनाली केबल में भी रिया में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 को भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरू में हुआ था, रिया चक्रवर्ती में अपनी पढ़ाई आर्मी स्कूल अंबाला से पूरी की है। 


रिया चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे के रूप में की थी रिया चक्रवर्ती एमटी वी के रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से अपने करिअर की शुरुआत की थी लेकीन इस शो में रिया रनरअप रही और फिर बाद मे रिया इस शो हो होस्ट भी किया था। रिया नें पहली तेलगू फिल्म तुनेजा-तुनेजा से अपनी ऐक्टिंग करियर की शरुआत की थी फिर वो बॉलीवुड की फिल्म सन 2013 में उन्होंने जसलेन के रूप में ‘मेरे डैड की मारुति’ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर में एंट्री की थी और सोनाली केबल में बतौर मुख्य एक्ट्रेस काम किया था हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकीन रिया की एक्टिंग नें लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर आकर्षित किया था। 

यह भी पढ़ें-सपना चौधरी का जीवन परिचय
साल 2017 में रिया ने यशराज की फिल्म बैंक चोर में नजर आई यह एक प्रकार की कॉमेडी मूवी थी, इसके बाद रिया ने हाफ गर्लफ्रेंड एवं दोबारा : सी योर ईविल में भी अभिनय किया था, इस फिल्म को देखकर लोगों ने रिया के काम को बहुत पसंद किया। फिर 2018 में वरुण मित्र के साथ में जलेबी फिल्म में भी काम किया था। रिया ने बहुत अधिक फिल्मों में काम तो नहीं किया लेकीन जितनी फिल्मों में रिया ने काम किया लोगों ने उनके काम को देखकर बहुत प्रभावित हो गए थे और उनके अभिनय करने का तरीका लोगों को बहुत पसंद आया। 

 

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती एक दूसरे को पिछले एक साथ से डेट कर रहे थे और लोगों ने इन दोनों को कई बार एक साथ देखा था, लोगों का मानना यह है कि रिया के संबंध सुशांत के पहले आदित्य रॉय कपूर के साथ भी रह चुके हैं। सुशांत सिंह की मौत हो जाने के बाद रिया जांच के कटघरे में आ गई हैं। 5 अगस्त 2020 को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के माध्यम से सीबीआई ने इस केस की जांच शुरू कर दिया। रिया ने 7 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम सुरक्षा की मांग की लेकीन इसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें-जानिए दूरदर्शन रामायण के कलाकारों के बारे में
रिया चक्रवर्ती नें पहले मना कर दिया था की वो अपना बयान ईडी के समक्ष नहीं दर्ज करायेंगी और रिया ने आग्रह किया कि बयान दर्ज कराने की समय को आगे बढ़ा दिया जाए लेकीन उनके इस आग्रह को ईडी नें  खारिज कर दिया इसके बाद रिया को ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराना पड़ा। इसके अतिरिक्त रिया के भाई शोविक से भी ईडी ने पूंछताछ की, देर रात तक चली इस पूछताछ में रिया ने सुशांत से जुड़े हुए केस में जानकारी सही  दिया जिसके कारण रिया को फिर से 10 अगस्त को ईडी पूछताछ के लिए बुलाया इस पूछताछ में ईडी नें रिया से उनकी संपत्ति और बैंक बैलेंस के जुड़ी हुई सारी जानकारी के बारे में पूछताछ किया, आप को मालूम होगा रिया पर सुशांत के पिता जी ने 15 करोड़ रुपये को हजम करने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें-दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे
ईडी की पूछताछ के बाद कोर्ट ने इस केस को सीबीआई के पास भेज दिया है फिलहाल यह केस अब सीबीआई के पास पहुँच चुका है और सीबीआई इस केस में छानबीन कर रही है और रिया से समय-समय पर पूछताछ कर रही है सीबीआई ने रिया के अलावा रिया के भी शोविक से पूछताछ कर रही है।  
ड्रग्स के मामले में भी रिया और उसके भाई का नाम सामने आया है जिसके बाद NCB ने  रिया चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा के घर पर भी छापा मारा के शौविक और सैमुएल को गिरफ्तार कर लिया है। ड्रग एंगल में हुए खुलासे के बाद NCB ने रिया से लगातार 3 दिन तक पूछताछ कर रही थी, जिसके बाद तीसरे दिन (8 सितम्बर 2020) को NCB ने रिया चक्रवती को गिरफ्तार कर लिया है। रिया ने अपनी जमानत की याचिका की है, जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है। 

25 जुलाई को सुशांत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटना पुलिस के पास FIR दर्ज कराई है, ये आरोप धोखाधड़ी, चोरी, गलत तरीका अपनाना, आपराधिक विश्वासघात और सुशांत के पैसे हड़पने से संबधित है।