डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है ?

डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है ?

क्या आपको डिग्री और डिप्लोमा के बीच में अंतर मालूम है, जब भी आप हाईस्कूल या इंटरमिडीएट की परीक्षा पास करते हैं तो बहुत से लोग आपको डिग्री या डिप्लोमा करने की सलाह देते हैं।

बहुत सारे छात्रों का सपना डॉक्टर, इंजीनियर या फिर बड़ा वकील बनने का होता है और इन सारे कोर्स करने में कुछ लोग ऐसे भी छात्र होते हैं जिनके पास आगे की पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं होते हैं वे लोग ऐसे कोर्स की तलाश में रहते हैं जिसको करने से जल्दी नौकरी मिल जाती है।

अगर डिग्री की बात की जाए तो यह लंबे समय तक चलने वाला कोर्स होता है डिग्री पूरी करने में 4 से 5 साल तक का समय लग जाता है और डिप्लोमा की बात की जाए तो तो इसे 1 से 2 साल में किया जा सकता है और डिग्री के अपेक्षा आपको डिप्लोमा करने में कम खर्च भी लगता है।

किसी भी विश्व विद्यालय से जो प्रमाण पत्र मिलता है उसे डिग्री कहा जाता है और जो प्रमाण पर अन्य किसी और संस्थान से प्राप्त होता है उसके डिप्लोमा के नाम से जाना जाता है, इसलिए डिग्री की मान्यता डिप्लोमा से अधिक होती है।

डिग्री और डिप्लोमा कोर्स का मकसद अलग-अलग होता है डिग्री के अंतर्गत  शिक्षा को अधिक महत्व दिया जाता है डिग्री को इस प्रारूप में बनाया जाता है पढ़ने वाले छात्र अपने पंसदीदा विषय के अतिरिक्त दूसरे विषयों का भी ज्ञान अर्जित कर सकें, जिस विषय में अधिक ज्ञान अर्जित करना होता है उस विषय के साथ पोस्ट ग्रॅजुएट किया जा सकता है।


डिप्लोमा के अंतर्गत छात्र को किसी एक व्यसाय के लिए सिखाया जाता है, डिप्लोमा में थ्योरी को कम महत्व दिया जाता है बल्कि प्रैक्टिकल को अधिक महत्व दिया जाता है। डिप्लोमा में एक साल के लिए अप्रेंटिस की ट्रैनिंग प्रदान की जाती है मुख्यतः डिप्लोमा का उद्देश्य छात्र को एक विशेष व्यसाय के लिए 
प्रशिक्षण प्रदान करना होता है। 

 

डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है ?-

 1. यदि आप किसी सब्जेक्ट में डिग्री करना चाहते हैं तो आपके इसके लिए 4 से 5 साल तक का समय लग सकता है लेकिन यदि आप डिप्लोमा करते हैं तो आप इसे 1 से 2 साल में पूरा कर सकते हैं।

 

 2. डिग्री की महत्ता डिप्लोमा से अधिक होती है और नौकरी में डिग्री को महत्व दिया जाता है।

 

3. यदि आप डिग्री करते  हैं तो इसमे शैक्षिक पर ज्यादा जोर दिया जाता है लेकिन डिप्लोमा में आपको प्रैक्टिकल पर अधिक जोर दिया जाता है।

 

 4. डिप्लोमा के तुलना में आपको डिग्री करने के अधिक फीस भरनी पड़ती है।

 

 5. B.Sc, B.Com, MBA, B.E., B.Tech, B.A., M.Tech., M.E., Phd आदि डिग्री के अंतर्गत आते हैं, जबकि DCA, PGDCA, PGUDPL, PDGM आदि डिप्लोमा के अंतर्गत आते हैं।