अमीर और अमीर कैसे बनते हैं ?

अमीर और अमीर कैसे बनते हैं ?

अमीर और अमीर कैसे बनते हैं ?

आम लोग जहां पर होते हैं वही बने रहते है लेकिन अमीर लोगों को देखा जाये तो वो और अमीर होते चले जाते हैं अमीर लोगों को और अमीर बनने के पीछे उनका नजरिया होता हैं लेकिन आम लोगों में इस नजरिए की कमी होती है। अगर देखा जाये तो आम लोगों के पास यदि पैसा आता है तो तो वे 
उस पैसे से प्रापर्टी, वस्तुएं और अपने ऐश और आराम की चीजें खरीदने में खर्च कर देते हैं लेकिन अमीर लोगों में ऐसी आदत नहीं होती है वे पैसे को टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से वे लोग और अधिक पैसे कमा लेते हैं इसकी कारण से अमीर लोग और अमीर होते चले जाते हैं और आम लोग वही 
पर बने रहते हैं। आज हम आपको अमीर लोगों की कुछ आदतों के बारें में बताने जा रहें हैं ये आदतें अमीर को अमीर बना देती हैं। 

 

1. रिस्क लेना - अमीर लोग हमेशा अपने पैसे को वहाँ पर लगाते हैं जहां पर उन्हे अधिक मुनाफा मिलता है वें नए-नए बिजनेस विचारों में पैसे को लगाते हैं वे अपने पैसे को ऐसी जगह लगाते है जिसका आने वाले समय में स्कोप बहुत  होता है। ऐसे बिजनेस के डूबने का खतरा बहुत ज्यादा होता है लेकिन यदि बिजनेस चल गया तो फायदा भी कई गुना होता है। 

 

2. पैसे खर्च नहीं इन्वेस्ट करते हैं - अमीर लोग पैसों को खर्च नहीं इन्वेस्ट करने में भरोसा रखते हैं अमीर लोग अपने पैसे को हमेशा ऐसी जगह पर इन्वेस्ट करते हैं जहां से उन्हे अच्छा रिटर्न मिले वे आम लोगों की तरह लग्जरी चीजों में पैसों को खर्च नहीं करते हैं। 

 

3. जल्दबाजी नहीं करते हैं - अमीर लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं वे किसी भी बिजनेस को पूरा समझ कर उसमें अपने पैसों को इन्वेस्ट करते हैं ताकि उनके पैसे डूबने को चांस बहुत कम हो। 


4. खास प्रॉपर्टी में निवेश - अमीर लोग अपना पैसा हमेशा आउट वर्क या कॉमर्शियल संपत्ति में लगाते हैं लंबी अवधि के बाद उन्हे अच्छा रिटर्न मिलता है अमीर लोग दुनिया के अलग अलग हिस्सों में दो से तीन घर खरीद लेते हैं और लंबे समय के बाद उन्हे इन घरों से अच्छा मुनाफा मिलता है बहुत से अरबपति है जो इस तरह से बिजनेस करते हैं। 


5. कई जगह पर निवेश - अमीर लोग अपने पैसों को एक जगह पर इन्वेस्ट में भरोसा नहीं करते हैं वे नए प्रकार के कारोबार में पैसों को लगाना पसंद करते हैं नई शुरू हुई कंपनियां काफी बंद हो जाती है लेकिन जो कंपनी चल जाती है वो उन्हे मोटा मुनाफा देकर जाती है और ये लोग दूसरे जगह मिले घाटे को इसी तरह कवर कर लेते हैं।